झरिया: बीसीसीएल एरिया-9 के राजापुर परियोजना के हाइवा ट्रांसपोर्टिंग रूट पर सीआईएसएफ ने कई स्थल पर छापेमारी कर करीब 100 टन अवैध कोयला को जब्त किया है. सीआईएसएफ क्राइम विभाग की सूचना पर एरिया 9 के सीआईएसएफ ने सहना पहाड़ी, पियोर भगतडीह, दोबारा बस्ती, बीजीआर मोड़ से कोयला जब्त किया है. जिसे हाइवा वाहन में लोड कर बीसीसीएल को सुपुर्द कर दिया गया है. सीआईएसएफ जवान के मुताबिक हाइवा से कोयला को उतार कर जगह-जगह जमा किया जाता है और इसके बाद तस्करी के लिए ले जाया जाता है. सूत्रों के मुताबिक बस्तकोला बंगाली कोठी के समीप और अन्य जगह पर अवैध कोयला जमा किया जाता है. फिर रात के अंधेरे में 407 मालवाहक वाहन और पिकअप वैन से तस्करी किया जाता है जिसे बरवाअड्डा और गोबिंदपुर के भट्ठा में खपाया जाता है.

ये भी पढ़ें:भाजपा ने राज्य सरकार से की मांगः मयूराक्षी नदी पर बने पुल का नाम बाबा तिलका मांझी के नाम पर हो

Share.
Exit mobile version