धनबाद: जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र बीसीसीएल ब्लॉक दो के बीओसीपी जमुनिया परियोजना में शनिवार की रात पानी टेंकर से कुचलने के कारण सीआईएसएफ एएसआई एसपी राय की मौत हो गई थी. मामले में पानी टेंकर के ड्राइवर के खिलाफ बाघमारा थाना में बीसीसीएल ने एफआईआर दर्ज किया गया था. जिसके बाद सोमवार को बाघमारा पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया है. बता दें कि शनिवार को बीओसीपी परियोजना में बड़ा हादसा हुआ था. बीसीसीएल पानी टैंकर ने सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम वाहन को टक्कर मार दी थी. जिसमे क्यूआरटी वाहन में सवार सीआईएसएफ एएसआई एसपी राय की दर्दनाक  मौत हो गई थी और एक सीआईएसएफ जवान रामा बांडों घायल हो गया था. घायल जवान का इलाज सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है.

वहीं आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने पहुंचे बाघमारा एएसआई सुनील कुमार झा ने कहा कि  बीसीसीएल जमुनिया कोलयरी में पानी टेंकर की चपेट में आने से सीआईएसएफ जवान की मौत हो गई थी. जिसके बाद पानी टेंकर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आज ड्राइवर को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: गोमिया विधायक ने किया मेला का उद्घाटन, कहा- तेनुघाट डैम को बनाया जाएगा पर्यटन स्थल

Share.
Exit mobile version