Giridih : खुखरा थाना क्षेत्र के तुइयो पंचायत अंतर्गत गार्दी व मर्मी जंगल में गिरिडीह जिला पुलिस व CRPF जवानों ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को गार्दी व मर्मी के नजदीक जंगलों में माओवादियों के आने की सूचना मिली थी. इसके बाद गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार व CRPF कमांडेंट ने रणनीति बनाकर जंगल में सर्च अभियान शुरू कराया. सभी अधिकारी व जवान त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के छिपने के स्थान पर पहुंचे. भनक मिलते ही माओवादी भाग निकले.
इस सर्च अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा बडी घटना को अंजाम देने के उदेदश्य से जंगल में छिपा कर रखे विस्फोटकों का जखीरा टीम ने बरामद कर लिया गया. जब्त विस्फोटकों में कॉर्डिएक्स वायर- 4 बंडल, डेटोनेटर 5 नॉश, एक्सप्लोसिव पाउडर 20 किलो, नाइलरोन 1.5 किलो, जिलेटिन-111नॉश (125 ग्राम), हेक्सा ब्लेड 2 नॉश, सेंटोक्स 200 लीटर समेत अन्य समग्री शामिल है.
एएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि गिरिडीह जिला पुलिस व CRPF 154वीं बटालियन ने यह सर्च ऑपरेशन पीरटांड़ के नक्सल प्रभावित पारसनाथ पर्वत इलाके में चलाया गया. सर्च ऑपरेशन में CISF 154वीं बटालियन के सेकेंड कमान अधिकारी दलजीन सिंह भाटी, गिरिडीह एएसपी अभियान सुरजीत कुमाए, सहायक कमांडेंट विजय सिंह मीणा, ओमप्रकाश वर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरजंन कच्छप, हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Also Read : अज्ञात अपराधियों ने युवक को दिनदहाड़े मा’री गो’ली, जानें कहां
Also Read : बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द… जानें क्यों