CISCE Board Exam 2025 : सीआईएससीई (CISCE) ने 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) परीक्षा के टाइमटेबल का इंतजार खत्म कर दिया है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 25 नवंबर 2024 को ICSE और ISC कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर डेट शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या हैं परीक्षा की तारीखें
- ICSE (कक्षा 10): परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक होगी.
- ISC (कक्षा 12): परीक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक होगी.
- ISC परीक्षा का समय: सुबह 9 बजे से 2 बजे तक.
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम की डेटशीट
- सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट (cisce.org) पर जाएं.
- “10वीं-12वीं डेट शीट” लिंक पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षार्थी इसका रखें ख्याल
छात्र परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले रिपोर्ट करें. परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी. छात्र अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. रिजल्ट मई 2025 में जारी किए जाने की संभावना है.
Also Read: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की बिगड़ी तबीयत, अपोलो में हुए भर्ती