रांची: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री (सीआईपी) में बिहार-झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों के भी मरीज आते है. ये मरीज मेंटली बीमार होते है. कुछ गंभीर होते है तो कुछ सामान्य रूप से बीमार. ऐसे में बीमारी के हिसाब से उनका इलाज किया जाता है. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि सीआईपी के ओपीडी में हर दिन 300 से अधिक मेंटल पेशेंट इलाज के लिए पहुंच रहे है. इसका खुलासा सीआईपी की एनुअल रिपोर्ट में हुआ है. जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के मरीज शामिल है. सीआईपी की जारी एनुअल रिपोर्ट में बताया गया है कि हर महीने लगभग 8-9 हजार मरीज इलाज के लिए आते है. कुछ महीने में यह आंकड़ा दस हजार को भी पार कर गया है. पूरे साल की बात करे तो 1,11,143 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे.
एक साल में 1,11,143 मरीज ओपीडी में
एनुअल रिपोर्ट पर नजर डाले तो 2023 में ओपीडी में 1,11,143 मरीज इलाज के लिए ओपीडी में आए. जिसमें 33,070 नए मामले और 78,073 फॉलोअप केस थे. सभी साइकियाट्री केस में वयस्क और बच्चे, स्टाफ ओपीडी, एक्सटेंशन क्लीनिक, स्किन क्लिनिक, सेक्स क्लिनिक और साइको सोशल क्लिनिक शामिल है.
2024 में मार्च तक आए 27221 मरीज
ओपीडी में हर दिन मरीज इलाज के लिए पहुंचते है. लेकिन साल 2024 की बात करे तो जनवरी से मार्च तक 27221 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आए है. जबकि इमरजेंसी में 1101 मरीजों का इलाज किया गया. 1161 मरीज हॉस्पिटल में इलाज कराने को एडमिट हुए. जबकि 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 2023 के आंकड़ों पर नजर डाले तो इमरजेंसी में 4475 मरीज आए थे. 4838 मरीजों को एडमिट किया गया. इलाज के बाद 4866 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया. 5 मरीजों की इलाज के दौरान डेथ हुई थी.
जनवरी से दिसंबर-2023 की रिपोर्ट
महीना मरीज
जनवरी 7679
फरवरी 8658
मार्च 9403
अप्रैल 8364
मई 9472
जून 9345
जुलाई 9967
अगस्त 10259
सितंबर 10559
अक्टूबर 9250
नवंबर 8945
दिसंबर 9242