धनबाद: सिम्फर में वर्षों से कार्यरत 169 चिन्हित कर्मचारियों ने सिम्फर गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. कर्मचारी ठेका कंपनी के माध्यम से काम करने को लेकर अधिकारियों द्वारा बनाये जा रहे दबाब से आहत हैं. धरना पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि वह विगत तीस वर्षों से वहां काम कर रहे हैं. भारत सरकार के अनुशंसा पर 31-12-2004 तक सिम्फर के पूर्व प्रबंधन के द्वारा सभी कैजुअल वर्कर्स को नियमितीकरण हेतु चिन्हित करते हुए चिन्हित कर्मचारीयो का दर्जा दिया गया था. यह मामला उच्च न्यायालय में भी विचारधीन है.
उन्होंने कहा कि सिम्फर के नये प्रबंधन द्वारा इन सब बातों को दरकिनार करते हुए ठेका कंपनी के माध्यम से काम करने का दबाब बना जा रहा हैं. यह कदापी उचित नहीं है. इसको लेकर केन्द्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी मजदूर यूनियन के बैनर तले अपने हक की लडाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक प्रबंधन उनकी मांगे नहीं मानेगी धरना जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: महेश्वर हजारी ने दिया डिप्टी स्पीकर के पद से इस्तीफा, नीतीश सरकार में बन सकते हैं मंत्री