सरायकेला : सीआईआई झारखंड चैप्टर की ओर से शुक्रवार को इंडस्ट्रियल सेफ्टी को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्यमी संगठन के कार्यशाला में इंडस्ट्रियल सेफ्टी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. मौके पर चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर भी शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआईआई पूर्वी जोन के डिप्टी चेयरमैन सुवेंद्र बेहरा, सीआईआई झारखंड के अध्यक्ष उज्ज्वल चक्रवर्ती, सीआईआई जमशेदपुर के जोनल काउंसिल के अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, सीआईआई झारखंड सेफ्टी पैनल के कन्वेनर नीरज कुमार सिन्हा मौजूद रहे.
कार्यक्रम में सीआईआई के सेफ्टी एक्सपर्ट पैनल द्वारा उद्यमियों को इंडस्ट्रियल सेफ्टी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इंडस्ट्रियल दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और उसमें कमी लाने को लेकर नई-नई तकनीक से उद्यमियों को अवगत कराना था. अपने संबोधन में सीआईआई पूर्वी जोन के डिप्टी चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर आरएसबी ट्रांसमिशन लिमिटेड के सुवेंद्र बेहरा ने बताया कि भाग दौड़ और प्रतिस्पर्धा के दौर में उद्यमी सुरक्षा के मानदंडों को भूल रहे हैं जो कहीं ना कहीं बड़ी चूक है. इंडस्ट्रियल सेफ्टी के बगैर आप सफल उद्यमी नहीं बन सकते हैं. औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों पर उनका पूरा परिवार आश्रित रहता है, ऐसे में यदि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जाता है तो न केवल मजदूर बल्कि उसका पूरा परिवार बिखर जाता है. ऐसे में सुरक्षा के मानदंडों का पालन बेहद ही अनिवार्य है. कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया और सुरक्षा को लेकर इंडस्ट्रियल सेक्टर में हो रहे बदलाव पर विस्तार से चर्चा की.
इसे भी पढ़ें: मेडिका में इलाज के दौरान हुई मौत, विधायक ने माफ कराया 1 लाख 20 हजार का अस्पताल खर्च