दुमका: बुधवार के दिन दुमका नगर थाना की पुलिस ने एक मारुति वैन से तकरीबन सात लाख रुपये मूल्य की सिगरेट बरामद की है। नगर थाना की पुलिस द्वारा वैन को जब्त कर जांच के लिए थाने लाया गया है। पुलिस ने सिगरेट से लदे मारुति कार के साथ एक युवक को भी पकड़ा है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए सेल्स टैक्स विभाग को सौंप दिया है। विभाग जब्त कागजात की गहनता पूर्वक जांच कर रहा है। बताया जा रहा है कि विभाग को प्रारंभिक छानबीन में कई कागजात अधूरे मिले हैं।

आशंका जताई जा रही है कि सेल्स टैक्स का रेवेन्यू बचाने के लिए कारोबारी संदिग्ध तरीके से एक जिले से दूसरे जिले लाकर सिगरेट बेचने की फिराक में था। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि देवघर से सिगरेट कारोबारी मारुति वैन में करीब सात लाख की सिगरेट लेकर दुमका पहुंचा था। यहां किस कारोबारी को यह सिगरेट सप्लाई करनी थी, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही सेल्स टैक्स विभाग को कागजात की छानबीन के लिए निर्देश दिया गया है।

Share.
Exit mobile version