देवघर : बिहटा के कुख्यात अमित सिंह की देवघर कोर्ट में पेशी के दौरान वकील की चैंबर में हुई हत्या के मामले की जांच करने सीआइडी के एडीजी प्रशांत सिंह रविवार के दिन देवघर पहुंचे। सीआइडी के एडीजी ने देवघर पहुंचकर अमित सिंह हत्याकांड मामले में घटनास्थल का निरीक्षण किया। एडीजी ने देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट से घटना के बारे में पूरी जानकारी लेते हुए कांड उद्भेदन में लगे सभी पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि विगत 18 जून को देवघर के चंचल कोठारी अपहरणकांड के आरोपी अमित सिंह की वकील के चैंबर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। बिहार के बिहटा के कुख्यात अपराधी अमित सिंह की हत्या का मामला गैंगवार में हुई हत्या की बात कही जा रही है। वहीं इस मामले में अमित सिंह को पटना के बेऊर जेल से देवघर लाने वाले बिहार पुलिस के एक एएसआई और एक पुलिसकर्मी को षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में जेल भेज दिया गया है।