रांची। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) जल्द ही धनबाद जिले के बाघमारा स्थित बेनीडीह में बीसीसीएल के बंद खदान से कोयला चोरी मामले में हुई मुठभेड़ की जांच शुरू करेगा। इस घटना में 19 नवंबर की रात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ कोयला चोरी कर रहे लोगों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी थी। जानकारी के अनुसार सीआईडी के कई वरीय अधिकारियों ने धनबाद जाकर धटना स्थल का दौरा कर प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है। अब यह कहा जा रहा है कि सीआईडी के मामले को टेक ओवर करने से मामले की जांच में तेजी आयेगी।
गोलीबारी में चार लोगों की मौत के अलावा छह लोग घायल हो गये थे।दो घायलों का इलाज अब भी राजधानी रांची के रिम्स में चल रहा है, घटना के बाद धनबाद पुलिस ने दो दर्जन बाइक, मोटरसाइकिल जब्त किये थे. प्रारंभिक जांच में पता चला था कि कोयला चोरी रोकने गये पुलिसकर्मियों पर लोगों ने पत्थर फेंके थे। इसके बाद ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से फायरिंग की गयी थी। जवानों ने हथियार लूटने की कोशिश का भी आरोप लगाया था। धनबाद गोलीकांड की घटना के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार पंचनामा से लेकर बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी हुई थी। अब गोलीकांड के लिए दोषी कौन हैं, इसकी पड़ताल सीआईडी करेगा और दोषियों को चिह्नित करेगा। कोल साइडिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच होगी, ताकि वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सकें।