रांची: साइबर ठगी का शिकार हुए 18 लोगों के चेहरे पर झारखंड की सीआईडी आज मुस्कान बिखेर गई. सीआईडी ने न केवल उनसे ठगे गये पैसे उनके बैंक खाते में वापस कर दिये गये बल्कि 18 पीड़ितों के को एक करोड़ एक लाख 80 हजार 791 रुपये रिफंड कराये. सीआईडी की साइबर डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि मार्च 2022 से अबतक 22 हजार 924 मामले दर्ज किये गये थे. इन सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 करोड़ 32 लाख 30 हजार रुपये फ्रीज किये गये. वहीं पिछले तीन महीने की बात करे तो फरवरी से लेकर अब तक साइबर क्राइम थाने में साइबर ठगी से संबंधित 18 कांडों में पीड़ितों को पैसा रिफंड कराया गया. ठगी के पैसे मिलने के बाद पीड़ित बेहद खुश दिखे. नेहा बाला ने बताया कि साइबर ठगी का शिकार होने पर आप साइबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. रिपोर्ट किये जाने पर साइबर थाना ठगी से संबंधित बैंक खाता और ट्रांजैक्शन को ब्लॉक कर देता है.

Share.
Exit mobile version