रांचीः देवघर एयरपोर्ट से जुड़े विवाद मामले सांसद निशिकांत दुबे मनोज तिवारी समेत नौ लोगों के खिलाफ सीआईडी जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी मिली है कि देवघर एसपी सुभाष कुमार जाट ने ही कुंडा थाने में दर्ज केस को सीआईडी के द्वारा अनुसंधान करने की अनुशंसा भेजी थी. जांच शुरूः देवघर एसपी की अनुशंसा पर ही केस का अनुसंधान सीआईडी ने शुरू किया है.
अधिकारियों के मुताबिक, सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत नौ लोगों पर एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात डीएसपी ने केस कराया था. देवघर जिला बल में पोस्टेड डीएसपी ने ही केस किया है, ऐसे में मामले में निष्पक्ष जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने का हवाला देवघर एसपी एसके जाट ने किया था. ऐसे में मामले में सीआईडी ने अनुसंधान शुरू किया.