रांची। साइबर अपराधी की धर पकड़ को लेकर सीआईडी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को भी सीआईडी की टीम ने चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर एक अलग गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह फेक एप बनाकर आम जनता की गाढ़ी कमाई को पल भर में उड़ा लेते है। गिरफ्तार अपराधियों में मोहन साव, गोपाल सिंह, अमर प्रताप सिंह उर्फ शुभम कुमार और सपन कुमार सिन्हा शामिल है। उक्त जानकारी डीजी, सीआईडी अनुराग गुप्ता ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लैपटॉप, राउटर, मोबाइल, एटीएम समेत कई अन्य सामान शामिल है।
कैसे बचे इस तरह के अपराध की शैली से
- किसी अज्ञात नंबर से कॉल आने पर अपनी कोई भी निजी जानकारी शेयर न करें।
- किसी भी अज्ञात नंबर से आये एसएमएस में दिए गए संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
- गूगल प्ले स्टोर का प्रयोग करने से पहले गूगल प्ले प्रोटेक्ट की सुविधा का प्रयोग करें तथा बैंक से संबंधित किसी भी एप्लीकेशन पर संदेह होने पर नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करें।
- साइबर अपराध का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा ऑनलाइन www. cybercrime.gov. in पर रिपोर्ट करें।