रांची। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी ) के रांची साइबर थाना ने जामताड़ा जिले के करमाटांड थाना क्षेत्र के फोफनाद गांव से साइबर अपराधी करण मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से चार मोबाईल फोन, चार सिमकार्ड, एक एटीएम और एक पासबुक बरामद किया गया है।
सीआईडी के एसपी एस कार्तिक ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह मामला आईसीआईसीआई बैंक के जरिये दर्ज कराया गया था। बैंक के विभिन्न खाताधारकों को अज्ञात साइबर अपराधी की ओर से फिशिंग एसएमएस भेजे जाने के आरोप लगाया गया था। इस एसएमएस के जरिये लोगों को एकाउंट, पेन कार्ड अपडेट करने के नाम पर मालिसियस फेक एंड्राइड (एपीके) फ़ाइल भेजा रहा है। जो प्रथम दृष्ट्या आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग से मिलता जुलता फेक एप्लीकेशन जैसा पाया गया।
एसपी ने बताया कि यह फेक एप्लीकेशन इंस्टॉलेशन के वक्त उपयोगकर्ता के मोबाईल से एसएमएस रिसीव कर सेंड करने का परमिशन मांगता है, ताकि यह इंटरनेट बैंकिग से संबंधित सिस्टम को इंटरसेप्ट कर सके। यह एप्लीकेशन सेंसिटिव इनफार्मेशन जैसे पेन कार्ड, मोबाईल नंबर, एकटीएम कार्ड नंबर, आईडी पासवर्ड एसएमएस के माध्यम से साइर अपराधियों के पास चला जाता है।
इसके जरिये साइबर अपराधी ठगी करता है। मामले के अनुसंधान के क्रम में भारतीय साइर अपराध समन्वय केंद्र , गृह मंत्रालय से सहयोग प्राप्त कर इस अपराध शैली का तकनीकी रुप से अनुसंधान करते हुए साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अज्ञात नंबर से कॉल आने पर अपनी निजी जानकारी साझा ना करें। साथ ही किसी भी लिंक या एसएमएस पर क्लिक ना करें। साइकर अपराधी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।