मो. शाहीद, रामगढ़
रामगढ : रामगढ़ चुटूपालू घाटी सड़क हादसे में तीन घंटे बाद एक साइड का मार्ग चालू हो गया है. धीरे-धीरे रफ्तार में गाड़ियां आगे बढ़ रही हैं. वहीं ट्रैक्टर चालक के गांव वाले मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
बताते चलें रांची से रामगढ़ की ओर आ रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को अपने चपेटे में लिया. ट्रेलर में सबसे पहले एक ट्रैक्टर, एक बाइक और एक कार को अपने चपेट में लिया. हादसे में ट्रैक्टर पूरी तरह से टुकड़े-टुकड़े भागों में बंट गये. इस भीषण सड़क दुघर्टना में ट्रैक्टर चालक, एक मजदूर और ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. फिलहाल अधिकारिक पुष्टि पुलिस द्वारा नहीं की गई है. घटना के बाद रामगढ़ रांची NH- 33 मार्ग 3 घंटे से पूरी तरह से जाम हो गई है. मौके पर रामगढ़ पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है और पुनः ट्रैफिक विधिः व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Breaking : चुटुपालु घाटी में ट्रेलर की चपेट में कई गाड़ियां, तीन की मौत