रांची। चुटिया थाना की पुलिस ने सेना में बहाली के नाम पर ठगी मामले में आरोपी संजय मिश्रा को पकड़ा है। पुलिस टीम ने आरोपी को स्टेशन रोड से पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी यूपी के बलिया का रहने वाला है। आज सुबह थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार को मिली गुप्त सूचना पर यह उपलब्धि मिली है। पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय मिश्रा ने कई लोगो के नाम का खुलासा किया है। इस पूरे प्रकरण में संजय मिश्रा के अलावा तीन अन्य लोग भी शामिल है। इस मामले में पीड़ित छात्रों के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है।

  • नौकरी लगाने के नाम पर कर रहा था ठगी

संजय मिश्रा ने मेरठ इलाके के रहने वाले पांच युवकों से सेना में नौकरी लगाने के लिए पांच लाख में डिमांड की थी। संजय मिश्रा ने कहा था कि पांच- पांच लाख रूपये देने से सभी को सेना में नौकरी मिल जायेगी। इस सभी युवकों से 50 हजार रूपये एडवांस में मांगा गया था. लेकिन युवकों ने मेडिकल हो जाने के बाद पैसे देने की बात कही थी. लेकिन संजय मिश्रा ने चारों युवकों से 4- 4 हजार रूपये ले लिया था. युवकों के रांची पहुंचते ही 50 हजार रूपये की मांग की. जिसके बाद युवकों को शक हुआ. जिसके बाद युवकों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. . पुलिस ने आरोपी संजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

Share.
Exit mobile version