रांची: क्रिसमस का त्योहार नजदीक आते ही रांची शहर रंग-बिरंगे सजावट और रोशनियों से सजने लगा है. हर साल 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस त्योहार का ईसाई समाज के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. शहरभर में क्रिसमस के लिए बाजार सज गए हैं और घरों तथा चर्चों में सजावट का काम जोर-शोर से चल रहा है. क्रिसमस के दिन को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगे क्रिसमस स्टार, क्रिसमस ट्री, म्यूजिकल सांता, सांता कैप, बॉल जैसी सजावटी सामान ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. राजधानी की सड़कों और बाजारों को आकर्षक लाइट्स से सजाया गया है. विशेष रूप से पुरूलिया रोड से लेकर लोयला ग्राउंड तक लाइटिंग की व्यवस्था खूबसूरती से की गई है. इसके साथ ही सड़क किनारे क्रिसमस ट्री, सेल्फी प्वाइंट्स और स्टेज भी बनाए गए हैं.
लोयला मैदान में पेड़ों को सजाया गया है और एलइडी स्क्रीन सहित लाइट और साउंड सिस्टम के लिए अलग-अलग पावर बैकअप की सुविधा भी दी गई है. गिरिजाघरों में भी विशेष सजावट की जा रही है, जहां रंग रोगन और लाइटिंग के साथ तैयारियां जोरों पर हैं. मसीह समाज अब उस पल का इंतजार कर रहा है जब यीशू मसीह का आगमन होगा.
इस दौरान, बेकरी दुकानों में क्रिसमस केक की भी भारी डिमांड देखी जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि प्लम केक, चोको लावा, वैनिला, चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी केक के ऑर्डर अब आने लगे हैं. साथ ही क्रिसमस से जुड़ी सजावटी सामग्री जैसे क्रिसमस ट्री, ग्रीटिंग्स कार्ड्स, कैंडल सेट, गिफ्ट बॉक्स और हैंगिंग स्टार्स की बिक्री भी जोरों पर है.