झारखंड

राजमहल अनुमंडल अस्पताल का CHO 500 रुपया में फर्जी कोविड सर्टिफिकेट देता पकड़ाया, कार्रवाई करने का निर्देश जारी

साहिबगंजः राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट फर्जी तरीके से देने का मामला सामने आया है. अस्पताल में सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ वर्कर) के पद पर कार्यरत कृपाल मीड़ा पर 500 रुपया लेकर फर्जी तरीके से कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट देने का मामला उजागर हुआ है.

एक तरफ कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट का अवैध खेल चल रहा है. अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए कई लोग बिना जांच के कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं. आलम ऐसा है कि पैसा लेकर फर्जी तरीके से सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है. पूरा मामला सामने आया है साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल अस्पताल में.

अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी की ओर से फर्जी तरीके से कोविड का सर्टिफिकेट धड़ल्ले से दिया जा रहा है. मामला तब उजागर हुआ जब राजमहल अनुमंडल अस्पताल के CHO ने रंगेहाथों 500 रुपया लेने का वीडियो और फोन पर पैसा मांगने का ऑडियो क्लिप सामने आया, उसने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. उसने ये भी स्वीकार किया कि कॉल के जरिए उसने सर्टिफिकेट देने के बदले पैसा लेने की बात कही थी.

ऑडियो क्लिप में एक आदमी की ओर से अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता कृपाल मीड़ा से बातचीत में यह पूछ रहा है कि 60 मजदूर मुंबई जाना चाहते हैं, उनको तत्काल कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट चाहिए. दोनों की बातचीत में मांगीलाल चौधरी और कासिम का नाम आया है, जो मजदूर बाहर जाने वाले को फर्जी तरीके से कम समय में पैसे लेकर सर्टिफिकेट देने का बातचीत हुई है.

इस मामले में साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर वो काफी गंभीर हैं. राजमहल अनुमंडल अस्पताल के एमओआईसी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है और जांच में सही पाया गया है. उपायुक्त ने बताया कि राजमहल एसडीओ, डीएसपी और सिविल सर्जन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति दोषी हैं उनको सामने लाया जाए और उन पर एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.

बांग्लादेसी घुसपैठ को प्रमाण-पत्र देने का अंदेशा

राजमहल अनुमंडल क्षेत्र बांग्लादेसी घुसपैठियों को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है. ऐसे में 60 मजदूरों को फर्जी तरीके से कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट दिए जाने का मामला भी शक के दायरे में आ सकता है. क्योंकि एक साथ 60 से अधिक मजदूर का बाहर जाना सिर्फ बांग्लादेसी ही कमाने के लिए जाते हैं. अगर इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए तो ऐसा हो सकता है कि एक बड़ा और देशद्रोह का भी मामला सामने आ सकता है.

राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में बांग्लादेसी घुसपैठ को लेकर भाजपा शुरू से विरोध करती आ रही है. राजमल विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा सत्र में कई बार आवाज भी उठाई है. दरअसल बांग्लादेसी घुसपैठिए राजमहल में गलत तरीके से बस चुके हैं, वो यहां के कर्मचारी को प्रलोभन देकर राशन कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा चुके हैं और तो और वोटर लिस्ट में भी नाम चढ़वा चुके हैं. वो जो चाहते हैं यहां के सरकारी कर्मचारी को प्रलोभन देकर अपना काम निकालते रहते हैं.

Recent Posts

  • झारखंड

हेमंत सोरेन कल लेंगे शपथ, झारखंड में नई सरकार का आगाज़

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…

5 hours ago
  • झारखंड

इंडियन डिप्लोमैट का रूस की सोनिया पर आया दिल, बाबामंदिर में रचाई शादी

देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…

8 hours ago
  • देश

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री बरामद

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…

9 hours ago
  • झारखंड

कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण का सर्वे पूरा, जल्द शुरू होगा काम

रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…

9 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने दिवंगत विधायक पिता को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…

10 hours ago
  • झारखंड

हेमंत सोरेन ने शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…

10 hours ago

This website uses cookies.