पटना: बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 2 दिसंबर को आयोजित होने वाली सीएचओ (Community Health Officer) परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इस कदम का कारण परीक्षा केंद्रों पर हुई बड़ी गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा बताया जा रहा है. पटना पुलिस की टीम ने रविवार को 12 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ छापेमारी की, जहां गड़बड़ी के ठोस साक्ष्य मिले. इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने यह परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया.
जानकारी के मुताबिक, पटना पुलिस ने रामकृष्णानगर समेत 12 परीक्षा केंद्रों पर छापा मारा और इस दौरान 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. इसके अलावा, वायरल मैसेज और ऑडियो क्लिप्स के मामले की भी जांच शुरू की गई है, जिसमें फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने SSP राजीव मिश्रा को आदेश दिया था कि वायरल सामग्री की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इससे पहले 1 दिसंबर को हुई सीएचओ परीक्षा में भी फर्जीवाड़े की शिकायतें आई थीं, जिससे प्रशासन ने यह कदम उठाया. अब तक कुल 12 से अधिक लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं और मामले की जांच जारी है.