रांची: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रधान ने चिराग पासवान का स्वागत किया. बता दें कि नई दिल्ली से सुबह 9 बजे रांची पहुंचे चिराग पासवान ने एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष का झारखंड में कार्यक्रम होने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. आज लातेहार और पलामू में कार्यक्रम है, उसके बाद 29 को धनबाद और 6 अक्टूबर को जमशेदपुर में कार्यक्रम है.

लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आगे कहा है कि ‘जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं या होने वाले हैं, वहां हम अपने संगठन को मजबूत कर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. पार्टी की राज्य इकाई द्वारा यह तय किया जा रहा है कि गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना है या पार्टी के ही और इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर जहां भी हमारा कार्यक्रम है, मैं आ रहा हूं. राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर हैं. इसको लेकर पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी लगातार झारखंड के दौरे पर हैं.

Share.
Exit mobile version