झरिया:  केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता चिराग पासवान ने झारखंड में भाजपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए कई अहम बयान दिए. उन्होंने कहा कि “जब तक मैं जिंदा हूं, आरक्षण खत्म नहीं होगा”, और भाजपा सरकार के आने की आवश्यकता को बल देते हुए राज्य में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया. झामुमो सरकार पर हमला बोलते हुए चिराग ने विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता से सवाल किए.

झारखंड में भाजपा के लिए चुनावी माहौल गर्माया
चिराग पासवान ने सोमवार को झरिया और करकेंद में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं की। झरिया में आयोजित सभा में उन्होंने कहा, “यह चुनाव सभा नहीं, विजय सभा प्रतीत हो रही है। हम इसे इतना बड़ा बनाएं कि हमारे प्रधानमंत्री तक संदेश पहुंचे.” उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आना जरूरी है ताकि झारखंड का विकास संभव हो सके.

आरक्षण पर चिराग का सख्त बयान
आरक्षण को लेकर चिराग पासवान ने एक बार फिर अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, “जब तक मैं जिंदा हूं, आरक्षण नहीं होगा खत्म. उनका यह बयान खासकर उन विपक्षी नेताओं के लिए था जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने पर आरक्षण खत्म होने की बात कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा, “क्या मोदी सरकार के कार्यकाल में आरक्षण खत्म हुआ. नहीं, बल्कि गरीबों और आदिवासियों के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं.

भ्रष्टाचार और विकास का मुद्दा
चिराग ने झामुमो सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “झामुमो की इस सरकार में राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ा है. झरिया का विकास चाहिए या विनाश, यह फैसला आपको करना है.” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आदिवासी महिलाओं को सम्मान देने और देश का राष्ट्रपति बनाने की पहल को सराहा और कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जैसे उज्जवला योजना, मुफ्त राशन योजना और आयुष्मान योजना.

कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना
चिराग ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन की जमकर आलोचना की. उन्होंने पूछा, “कांग्रेस से पूछिए कि बाबा साहब को चुनाव में किसने हराया था.” उनका कहना था कि कांग्रेस ने बाबा साहब के योगदान को कभी सराहा नहीं और आपातकाल के दौरान संविधान और लोकतंत्र को कमजोर किया.

बेरमो में रोड शो
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चिराग पासवान ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र में भी रोड शो किया. दुगदा कालोनी से लेकर चंद्रपुरा तक आयोजित इस रोड शो में हजारों लोग शामिल हुए. चिराग ने भाजपा उम्मीदवार रविंद्र कुमार पांडेय को विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान लोगों ने चिराग का गर्मजोशी से स्वागत किया और रोड शो के दौरान छतों से पुष्प वर्षा की.
चिराग पासवान के इन बयानों और चुनावी गतिविधियों से झारखंड में भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है. उनके बयान आरक्षण, भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दों को लेकर भाजपा के चुनावी कैंपेन में जोरदार माहौल बना रहे हैं.

Share.
Exit mobile version