नई दिल्ली: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता से कट चुकी है और समझ नहीं पा रही कि कौन सा मुद्दा उठाया जाए. उन्होंने कहा, “कांग्रेस का अब जनता से कोई सरोकार नहीं है. राहुल गांधी पिछले एक साल से लगातार कहते आ रहे हैं कि देश का संविधान खतरे में है, जो पूरी तरह से बेबुनियाद है.” चिराग पासवान ने आगे कहा, “जनता जानती है कि भारत का संविधान दुनिया की किसी भी ताकत से खतरे में नहीं डाला जा सकता. असल में कांग्रेस ने ही संविधान को खतरे में डाला है और लोकतंत्र को कमजोर किया है. 1975 में कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था, जो लोकतंत्र के लिए काला धब्बा साबित हुआ. जब भी मौका मिला, कांग्रेस ने लोकतंत्र के संस्थानों को कमजोर किया.”
संविधान के संदर्भ में कांग्रेस पर हमला करते हुए चिराग पासवान ने कहा, “कांग्रेस जब संविधान की बात करती है, तो लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते. हरियाणा में जहां कांग्रेस ने अपनी जीत सुनिश्चित करने की बात की थी, वहां भी जनता ने उन्हें नकार दिया. महाराष्ट्र में अपने गठबंधन को मजबूत बताने वाली कांग्रेस को भी जनता ने नकारा.” चिराग पासवान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई और इसे विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुत किया गया. “बिहार से होने के नाते मुझे गर्व है कि संविधान का मैथिली और संस्कृत में अनुवाद किया गया है. हम लोग घर-घर संविधान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं,” उन्होंने कहा. इसके अलावा, चिराग पासवान ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए कहा, “हिन्दू समुदाय पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. यह बेहद चिंताजनक है और हमें इसका विरोध करना चाहिए. हम चाहते हैं कि बांग्लादेश में हो रहे हमलों पर तुरंत विराम लगे.”