नई दिल्ली: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन में हमेशा मेरी रक्षा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने हमेशा राम विलास पासवान को अपना दोस्त माना है. आज फिर से हमने अपने पुराने गठबंधन को मजबूत किया है.
#WATCH | On meeting BJP national president JP Nadda, LJP national president Chirag Paswan says "I want to thank PM Modi for always protecting me in the alliance. He has always treated Ram Vilas Paswan as his friend. Today, again we have strengthened our old alliance-NDA. Today,… pic.twitter.com/gdeU6WuisE
— ANI (@ANI) March 13, 2024
उन्होंने आगे कहा कि आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो जाने के बाद मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं. आने वाले कुछ दिनों में एलजेपी इसी इरादे से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में 40 सीटें एनडीए गठबंधन जीतें और देश में 400 सीटों का लक्ष्य हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने अहमदनगर का नाम बदला, अब अहिल्या नगर होगी नई पहचान
ये भी पढ़ें: स्वांग हवाई अड्डा में बननेवाले इको पार्क को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, 14 को देंगे धरना
ये भी पढ़ें: JJMP के एरिया कमांडर टुनेश लकड़ा समेत 6 गिरफ्तार, हथियार व जिंदा कारतूस बरामद