नई दिल्ली: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन में हमेशा मेरी रक्षा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने हमेशा राम विलास पासवान को अपना दोस्त माना है. आज फिर से हमने अपने पुराने गठबंधन को मजबूत किया है.

उन्होंने आगे कहा कि आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो जाने के बाद मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं. आने वाले कुछ दिनों में एलजेपी इसी इरादे से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में 40 सीटें एनडीए गठबंधन जीतें और देश में 400 सीटों का लक्ष्य हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने अहमदनगर का नाम बदला, अब अहिल्या नगर होगी नई पहचान

ये भी पढ़ें: स्वांग हवाई अड्डा में बननेवाले इको पार्क को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक, 14 को देंगे धरना

ये भी पढ़ें: JJMP के एरिया कमांडर टुनेश लकड़ा समेत 6 गिरफ्तार, हथियार व जिंदा कारतूस बरामद

Share.
Exit mobile version