नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पिता, स्वर्गीय रामविलास पासवान, के लिए भारत रत्न की मांग की है. पटना से खगड़िया जाने से पहले चिराग ने कहा कि वह खगड़िया के शहरबन्नी में अपने पिता की पुण्यतिथि कार्यक्रम में परिवार के साथ शामिल होंगे. चिराग ने अपने पिता की कमी का उल्लेख करते हुए कहा, “आज उन्हें गए हुए 4 साल हो गए हैं. मुझे लगता है कि मैं उनके सपनों को पूरा करने की राह पर आगे बढ़ चुका हूं.” उन्होंने यह भी बताया कि रामविलास पासवान ने उन्हें अपनी पार्टी को मजबूत स्तर पर देखने की उम्मीदें लगाई थीं, और वह उन सिद्धांतों पर चलने का प्रयास कर रहे हैं जो उनके पिता ने सिखाए थे. भारत रत्न के संदर्भ में चिराग ने कहा, “मेरा विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है. मुझे अपने पिता के लिए कुछ मांगने की जरूरत नहीं है.” उन्होंने याद दिलाया कि उनके पिता को निधन के बाद पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था, और उस समय भी उन्होंने कोई मांग नहीं की थी. चिराग ने आशा जताई कि वर्तमान एनडीए सरकार में उनके पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा.

 

Share.
Exit mobile version