बीजिंग : चीन ने पुष्टि की है कि पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं के बीच लंबे समय से चल रहा गतिरोध समाप्त करने के लिए भारत के साथ समझौता हो गया है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बताया कि दोनों देशों ने सीमा गश्त के मुद्दों पर कूटनीतिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से लगातार संपर्क बनाए रखा है.
क्या कहा चीनी प्रवक्ता ने
लिन जियान ने कहा, “दोनों पक्ष प्रासंगिक मामलों पर समाधान पर पहुंच गए हैं, जिसे चीन सकारात्मक रूप से देखता है. अगले चरण में, चीन इस समाधान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए भारत के साथ सहयोग करेगा.”
LAC पर गतिरोध वाले प्वाइंट्स पर बनी सहमति
भारत ने भी इस समझौते की पुष्टि करते हुए कहा है कि LAC पर गतिरोध वाले बाकी पॉइंट्स पर गश्त के लिए सहमति बनी है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारतीय और चीनी राजनयिकों तथा सैन्य वार्ताकारों के बीच कई हफ्तों से निकट संपर्क में चर्चा हुई, जिसके परिणामस्वरूप यह समझौता हुआ है.
देपसांग व डेमचॉक में फिर हो सकेगी गश्त
सूत्रों के अनुसार, देपसांग और डेमचॉक क्षेत्र में जहां गश्त बाधित थी, वहां सेनाएं पीछे हटेंगी और गश्त फिर से शुरू होगी. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारतीय सेनाएं 2020 वाली स्थिति पर लौटेंगी, जहां वे पहले गश्त कर रही थीं.
Also Read: आर्म्स खपाने से पहले ही तस्कर चढ़े लोहरदगा पुलिस के हत्थे, पांच हथियार व 82 पीस जिंदा गोली जब्त