नई दिल्ली: चीन का चंद्र जांच लैंडिंग मॉड्यूल जिसका नाम चांग-6 है, मिट्टी एकत्र करने के लिए चांद के पिछले हिस्से पर सफलतापूर्वक उतरा है. चीनी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने रविवार को चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए) के हवाले से खबर दी है. सीएनएसए ने बताया कि 3 मई को चीन के वाहक रॉकेट लॉन्ग मार्च-5Y8 को हैनान द्वीप पर वेनचांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल से पृथ्वी-चंद्रमा पारगमन कक्षा में चांग’ई-6 चंद्र जांच के साथ लॉन्च किया गया था. अगर मिशन सफल होता है, तो चांग’ई-6 मानव इतिहास में पहली बार चांद के पिछले हिस्से से मिट्टी लेकर धरती पर आएगा. सीएनएसए ने बताया कि करीब दो किलोग्राम (चार पाउंड) मिट्टी के नमूने धरती पर पहुंचाए जाएंगे.
चांग’ई-6 में एक ऑर्बिटल मॉड्यूल, एक री-एंट्री व्हीकल और एक लॉन्च मॉड्यूल शामिल है. यह लैंडिंग कैमरा, एक पैनोरमिक कैमरा, एक मिनरल स्पेक्ट्रल एनालिसिस इंस्ट्रूमेंट और एक लूनर सॉइल कंपोजिशन एनालिसिस इंस्ट्रूमेंट के पेलोड से लैस है. चंद्र अन्वेषण यान अपने साथ अंतर्राष्ट्रीय पेलोड ले जा रहा है, जिसमें पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह की सतह पर रेडॉन गैस और उसके क्षय उत्पादों की सांद्रता को मापने के लिए फ्रांसीसी डिटेक्टर डोर्न, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का एनआईएलएस नेगेटिव आयन विश्लेषक, इटली का लेजर कॉर्नर रिफ्लेक्टर और पाकिस्तान का आईसीयूबीई-क्यू उपग्रह शामिल है.