Johar Live Desk : चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 1-5 अप्रैल तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह ऐलान किया है. बोरिक के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा, जिसमें मंत्री, संसद सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, व्यापार संघ, मीडिया और भारत-चिली सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े प्रमुख चिलीवासी शामिल होंगे. राष्ट्रपति के रूप में यह बोरिक की पहली भारत यात्रा होगी. वह 5 अप्रैल को चिली लौटने से पहले आगरा, मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे. यात्रा के दौरान, बोरिक 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता करेंगे, जिसमें भारत-चिली संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री मोदी उनके सम्मान में दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे.
बोरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगे और उनके साथ चर्चा करेंगे. राष्ट्रपति उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, “चिली के साथ भारत के संबंध पारंपरिक रूप से मधुर और मैत्रीपूर्ण रहे हैं. चिली लैटिन अमेरिकी क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है. चिली एलएसी क्षेत्र (लातिन अमेरिका और कैरेबियन) का एकमात्र देश था जिसने 1947 में भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष दूत भेजा था.”
मंत्रालय ने कहा, “दोनों देशों के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और आतंकवाद सहित कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों में समानता है. चिली एलएसी क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार भी है.” मुंबई और बेंगलुरु में बोरिक राजनीतिक नेतृत्व, व्यापार और उद्योग प्रतिनिधियों, स्टार्ट-अप, इनोवेटर्स और तकनीकी नेताओं से मिलेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति बोरिक की आगामी राजकीय यात्रा नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के साथ-साथ आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी.
Also Read : राजकुमार राव की फिल्म ‘Bhool Chuk Maaf’ की RELEASE DATE बढ़ी आगे… जानें