Joharlive Team
रांची । सफायर इंटरनेशनल स्कूल रांची में शनिवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कृष्ण और योगी की थीम पर संगीत एवं नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल रमेश हलगली थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में देल्ही वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य संजय चुगाई, डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी के प्राचार्य टी पी झा और भारतीय नौसेना के पूर्व कोमोडोर अमलेंदु श्रीवास्तव उपस्थित थे।
विद्यालय के प्राचार्य अमित सिंह एवं उप प्राचार्य मोनिका पूरी ने इन सभी अतिथियों का स्वागत किया। भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित इस कार्यक्रम में सफायर के विद्यार्थियों ने कृष्ण जन्म, माखनचोर, उनकी रासलीला से लेकर गीता के उपदेशक के रूप में श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का सराहनीय मंचन किया । कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्य द्वारा विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन के माध्यम से विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य ने अपने भाषण में उन कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया जो आने वाले वर्षों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और उपयोगी हैं।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदत्त सुविधाओं तथा इसकी उपलब्धियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उनके चिन्हित लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कतिपय टिप्स भी दिए। चेयरमैन रोहित साहू ने अभिभावकों के सहयोग एवं विद्यालय के प्रति उनके भरोसे की सराहना की। मौके पर विद्यालय की को- चेयर पर्सन मोहिता साहू भी उपस्थित थीं। अभिभावकों ने सामने आकर संपूर्ण कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों की तारीफ की है।