गुमला : जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद कोलकाता और झारखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार परिषद के सहयोग से जिले के विभिन्न विद्यालयों में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को “दैनिक जीवन में मशीनों के उपयोग एवं सिद्धान्तों से परिचय कराया जाएगा.
इस साइंस बस को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विद्यालयों के लिए रवाना किया. भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी वाहन एक महीने तक सभी चिन्हित विद्यालय में निर्धारित अवधि तक रहेगी तथा व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अन्य सभी विद्यालय के बच्चों को भी टैग कर इससे लाभान्वित कराया जाएगा. यह प्रदर्शनी जिले के 9 निर्धारित स्कूलों में 2 दिनों के लिए लगाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें: सालखन का सीएम हेमंत सोरेन व शिबू सोरेन पर बड़ा हमला, कहा-बाप-बेटे ने मिलकर झारखंड को लूटा…देखें वीडियो