गुमला : सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने स्कूलों में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया और नियमों की जानकारी दी. गुमला के बसिया, कोनवीर, नवाटोली आदि जगहों पर परिवहन विभाग ने यह अभियान चलाया. जिसमें बताया गया कि मोटर वाहन जनित सड़क सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने और उसे अस्पताल पहुंचाने पर उस व्यक्ति को 2 हजार रुपए नकद के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करने का प्रावधान है. इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार के साथ ताकि किसी भी व्यक्ति को एक घंटे के अंदर अस्पताल पहुंचाने वाले को 5 हजार के साथ प्रशस्ति पत्र का नियम है.
सड़क हादसे में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से लोगों को इस अधिनियम की जायदा जानकारी प्रदान की जा सके. साथ ही हिट एंड रन के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया कि किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटित होने पर 2 लाख और गंभीर रूप से घायल को 50 हजार देने का प्रावधान रखा गया है.
परिवहन विभाग ने बताया कि सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाय तो भविष्य उज्वल हो सकता है. इस दौरान बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा संबंधी पुस्तक और पर्ची बांटा गया. इस मौक़े पर परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: बिड़ला मंदिर के जीर्णोधार के लिए सरयू राय ने किया शंखनाद