गुमला: बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए लगातार सरकार और सामाजिक संगठनों के द्वारा कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. लेकिन बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसी कड़ी में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पहल करते हुए एक बार फिर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का अभियान शुरू किया है. जिसके तहत महिलाओं और बच्चों ने संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि भारत को बाल विवाह मुक्त बनाएंगे. इस दौरान बच्चों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, आम नागरिक, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने प्रशासन के साथ सहयोग का संकल्प लिया. इस अभियान का शुभारंभ उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने हरी झंडी दिखाकर किया. भारत सरकार के दिशा निर्देश पर राज्यव्यापी बाल विवाह से आजादी नामक यह जागरूकता रैली गुमला के नगर भवन से प्रारंभ होकर शहर के गली मुहल्लो से होते हुए पुनः नगर भवन में समाप्त हो गई. समाज कल्याण अधिकारी आरती कुमारी, बाल संरक्षण इकाई की सरिता कुमारी सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे.