रांची : हरमू रोड भारत माता चौक स्थित एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता-2023 का आगाज हो गया. पहले दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ आज के मुख्य अतिथि स्कूल के संरक्षक ललित नवी हेंब्रम, सचिव अनुज हेंब्रम, निदेशक कुणाल कश्यप, प्राचार्य शादान आलम और टीचर्स ने गुब्बारा उड़ा कर किया. सचिव अनुज हेंब्रम ने बताया कि खेलकूद में मुख्य रूप में सौ मीटर रेस, स्लो साईकल रेस, ब्लाइंड फोल्ड रेस, फ्रॉग रेस, टॉफी रेस और बास्केटबॉल के इवेंट्स हुए. जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया. बच्चों ने अपने-अपने ग्रुप में प्रतियोगिता जीती. इस दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेलों का महत्व बताते हुए इसे सर्वांगीण विकास के लिए अति महत्वपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने तन्मयता से जीवन के हर क्षेत्र में आगे रहने के लिए बच्चों का उत्साह बढ़ाया. निदेशक कुणाल ने बताया कि अभी प्रतियोगिता हर दिन होगी. विजेताओं को अंतिम दिन प्राइज दिए जाएंगे.

 

Share.
Exit mobile version