रांची: शिक्षक वह होता है जो बच्चों को बेहतर शिक्षा देता है. चाहे वह किसी भी फील्ड का हो. ऐसे में गुरु अपने शिष्यों को आगे बढ़ने में मदद करता है. उसे वह सारी चीजें सिखाता है जिससे कि वह दुनिया में अपना नाम कमा सके. लेकिन राजधानी में एक मामला सामने आया है. जिसमें स्पोर्ट्स टीचर ने बच्चों की पिटाई कर दी. वह भी इसलिए कि इंटर स्कूल इवेंट में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इतना ही नहीं बच्चों को बेल्ट और जंग लगे रॉड से पीटा गया. कांके के गोंदा थाना इलाके का है. उस पर आरोप यह भी है कि स्पोर्ट्स टीचर ने सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढंक दिया और फिर बच्चों की पिटाई की. इस मामले में थाने में शिकायत की गई है. वहीं आरोपी टीचर पर कार्रवाई की मांग की गई है.
क्या है मामला
एक बच्चे के पिता ने बताया कि 22 जुलाई को बोकारो डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में आयोजित इंटर स्कूल स्पोर्ट्स में उनके बच्चे समेत कई बच्चे डीएवी गांधीनगर के भाग लेने गए थे. इवेंट में बच्चों का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. रात में जब बच्चे इवेंट में शामिल होकर लौटे तो स्पोर्ट्स टीचर आयुष ने स्कूल में ही बच्चों की पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद बच्चों को धमकी दी कि अगर ये बात किसी को बताई तो स्कूल से टीसी देकर निकलवा देगा. बच्चों ने जब ये बात अपने पैरेंट्स को बताई तो वे बुधवार को स्कूल पहुंच गए. इतना ही नहीं प्रिंसिपल को पूरे मामले की जानकारी दी. प्रिंसिपल ने कहा कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए. परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. हंगामा करने के बाद परिजन एक साथ रांची के गोंदा थाने पहुंचे और टीचर के खिलाफ बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने की लिखित शिकायत दी.