राजीव रंजन सिंह
पलामू : जिला भले ही भारत के मानचित्र पर छोटा दिखाई पड़ता है, लेकिन यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. पढ़ाई से लेकर खेल में भी बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. कराटे का प्रशिक्षण लेकर बच्चे नेशनल लेवल पर मेडल ला रहे हैं. इसी बीच खिलाड़ियों के लिए एक और अच्छी खबर है कि यहां आर्चरी सेंटर भी खुल गया है. बच्चे और युवाओं का इसके प्रति रुझान काफी दिख रहा है.
एकेडमी में फ्री नामांकन
ट्रेनर अमरेश मेहता ने बताया कि दी आर्चरी एकेडमी सेंटर की शुरुआत एक महीने पहले हुई है, जहां बच्चों को अब तीरंदाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मेदिनीनगर शहर के पांकी रोड, रेड़मा, नियर बुधवा शिव मंदिर के पास सेंटर संचालित है, जहां 10 से अधिक बच्चे व बच्चियां नियमित ट्रेनिंग ले रहे हैं. वहीं, सेंटर में नामांकन फ्री है. महीने की फीस मात्र 700 रुपये है. बच्चों के सपनों को उड़ान देने के लिए इस सेंटर की शुरुआत की गई है, जहां बच्चे आर्चरी में भी अपना करियर बना सकते हैं.