जमशेदपुर : अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों  की तर्ज पर सरकारी हिंदी माध्यम के स्कूलों मे पढ़ने वाले छात्रों को स्मार्ट स्टूडेंट बनाने का बीड़ा शहर की संस्था टीम परवरिश ने उठाया है. इसके तहत बुधवार को मानगो डिमना स्थित राजकीय मध्य विधायलय में एक प्रतियोगिता कराई गई. जहां विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.

प्रतियोगिताओं का आयोजन

बता दें कि शहर में मौजूद तमाम निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में छात्रों को स्मार्ट बनाने हेतु अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं, जिससे छात्रों का मानसिक विकास काफ़ी ज्यादा होता है, और ऐसी ही विकास सरकारी हिंदी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की भी हो सके, इसी कोशिश को लेकर टीम परवरिश संस्था आगे बढ़ रही है. डिमना स्थित राजकीय मध्य विधायलय में छात्रों के बीच अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं कराई गईं, जहां विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर समाजसेवी सह भाजपा नेता नीरज सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे. उन्होंने संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की.

Share.
Exit mobile version