रांची : राम मंदिर पुर्ननिर्माण और वहां होने वाले भव्य समारोह से पूर्व लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुनदाग में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में क्लास-1 से लेकर 9 क्लास तक के स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मन में उठ रहे भावों को बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सहज ढंग से रंगों के माध्यम से कोरे कागज़ पर उकेरा. किसी ने राम मंदिर को ही अपना विषय चुना तो किसी ने अपनी पेंटिंग में भगवान राम और सीता को जगह दी. किसी ने सिर्फ राम का चित्र बनाकर राम मंदिर तथा भगवान राम के प्रति अपनी अपार श्रद्धा पेश की. प्रतियोगिता में पहला स्थान क्लास 9 ‘अ’ के आदित्य प्रभाकर, द्वितीय स्थान क्लास 9 ‘ब’ की अनुष्का कुमारी और तृतीय स्थान क्लास 6 के वरुण टोप्पो ने प्राप्त किया. इसके अलावा ज्योति कुमारी, कृष अग्रवाल, सुनिधि चौरसिया, अर्पिता प्रिया, आराध्या, को प्रीति सौम्या तथा तनु कश्यप ने भी बहुत सुंदर चित्र प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल की शिक्षिका अनुपमा कुमारी, शिखा दत्त, पल्लवी सिन्हा, अर्चना मेहता तथा शिक्षक प्रफुल्ल कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस दौरान स्टूडेंट्स व शिक्षकों के साथ स्कूल के प्राचार्य पीके ठाकुर भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: एक साल में ईडी के 101 छापे, 157 करोड़ की संपत्ति जब्त और 15 लोग जेल में