रांची : डीपीएस रांची में प्रोजेक्ट मॉडल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. जिसमें प्राइमरी विंग के 2500 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया. डीपीएस के प्रिंसिपल राम सिंह ने बताया कि अपने देश में वेदर चेंज, पॉल्यूशन जैसी समस्याएं है. इसे लेकर बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाए है कि कैसे इससे बाहर निकला जा सकता है. रीसाइक्लिंग एनर्जी और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर भी कैसे काम किया जा सकता है इसके बारे में बच्चों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से संदेश दिया. नए आइडिया के साथ बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट तैयार किया है. समस्याओं के बारे में बच्चों में भी जागरूकता जरूरी है. बच्चों के सोचने की क्षमता बढ़ेगी. वाटर पाल्यूशन हो रहा है और पीने को पानी नहीं मिलेगा. ऐसी समस्याओं के बारे में बच्चे भी जानें.