कोडरमा : मरकच्चो प्रखंड के डागरणवां पंचायत के सुदूरवर्ती गांव कटियो में झाड़ियों के बीच रविवार को एक नवजात बच्ची मिली। जन्म के बाद बच्ची को यहां फेंक दिया गया था। कपड़े में नहीं होने की वजह से बच्ची को चिंटियां काट रहीं थीं। रोने की आवज सुन लोग बच्ची के पास पहुंचे। मौके पर पहुंची एक निसंतान दंपती ने उसे अपना लिया और अपने घर ले गए।
गांव के टोला उदालो निवासी उमेश यादव और उसकी पत्नी संजू देवी ने नवजात बच्ची को अपने घर ले गए। बच्ची फिलहाल स्वस्थ्य है। झाड़ियों में फेंके जाने के कारण उसे कुछ खरोंच भी लगी थी।
नवजात बच्ची को स्थानीय स्वास्थ्य उप केंद्र में स्वस्थ्य जांच के बाद दंपती उसे अपने साथ ले आए। इधर, झाड़ी में बच्ची के मिलने की खबर के बाद उसे देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमेश यादव के घर पर उमड़ पड़ा।