पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ने नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्यवाई करते हुए एक नवजात बच्चे को बरामद किया, जिसे एक लाख रुपये में बेचा जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों में एक महिला संगीता रानी और दो पुरुष अंकित राज और अविनाश कुमार शामिल हैं. ये सभी विभिन्न जिलों से हैं, जिनमें मधुबनी और कटिहार का नाम शामिल है. पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य शहर में नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे. एसपी को पिछले एक महीने से इस गिरोह के बारे में जानकारी मिल रही थी कि एक नवजात बच्चा एक लाख रुपये में बेचा जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की और छापेमारी की.

गिरफ्तार महिला संगीता रानी शहर के अस्पतालों में डिलीवरी का काम करती थी और इस गिरोह के लिए बच्चों की तस्करी कर रही थी. पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरोह अब तक दो बच्चों को बेच चुका था और यह तीसरा बच्चा था, जिसे बेचा जा रहा था.
पुलिस ने बताया कि बरामद बच्चा एडीसीपीयू की निगरानी में दत्तक ग्रहण संस्थान में रखा गया है. पुलिस ने तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस मामले में बचपन बचाओ आंदोलन और एडीसीपीयू भी पुलिस की मदद कर रहे हैं.

Share.
Exit mobile version