जमशेदपुरः फ्लैट के बेसमेंट में जमा पानी में डूबकर बच्चे की मौत हो गयी. मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित अविष्कार हाइट्स के शुक्रवार की शाम को बेसमेंट में भरे पानी में खेलते समय 3 वर्षीय शाहनवाज की मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही परिजन फौरन बेसमेंट में पहुंचे और शाहनवाज को बाहर निकाला.
आनन-फानन में उसे मानगो गुरुगुनानक अस्पताल लेजाया गया, जहां डाक्टर ने एमजीएम ले जाने को कहा. परिजन बच्चेको लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर को लेकर बच्चे की मां मेहरून खातून ने बताया कि उसका घर कपाली के टोओपी के पास है. वह अपने
रिश्तेदार के घर जवाहर नगर रोड नंबर 15 में अविष्कार हाइट्स स्थित फ्लैट में आई थी.
यहां उनका 3 साल का बच्चा शाहनवाज खेलते हुए बेसमेंट में चला गया. काफी देर तक जब वह नहीं दिखा तो घर वाले उसे ढूंढने निकले. खोजबीन करते हुए वो बेसमेंट में पहुंचेतो देखा कि शाहनवाज पानी में पड़ा हुआ है. परिजन फौरन उसे निकालकर पहले गुरुगुनानक अस्पताल और फिर एमजीएम ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.