हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में एसीबी ने बड़कागांव पूर्वी की मुखिया विमला देवी और उनके पति राजकुमार साव को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने अबुआ आवास योजना की किस्त का पैसा दिलवाने के नाम पर 25 हजार रुपए की घूस ली. उनकी गिरफ्तारी बड़कागांव स्थित उनके आवास से की गई और उन्हें हजारीबाग एसीबी मुख्यालय ले जाया गया. मुखिया की गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही बड़कागांव में फैली, स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद एसीबी दफ्तर पहुंच गईं. उनके साथ दर्जनों ग्रामीण भी मुखिया के समर्थन में दफ्तर पहुंचे और मांग की कि उन्हें रिहा किया जाए. इस विरोध के मद्देनजर एसीबी दफ्तर में अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया.
मामले की स्वतंत्र जांच की मांग
विधायक अंबा प्रसाद ने लगभग दो घंटे एसीबी दफ्तर में बिताए. उन्होंने कहा कि मामले की पुनः जांच की आवश्यकता है. उन्होंने आरोपों की स्वतंत्र और विस्तृत जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोग उनके घर आए थे और पैसा फेंक दिया था. जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई है. विधायक ने कहा कि एसीबी ने उनकी बातों को नोट किया है और वे उम्मीद करती हैं कि मामले की निष्पक्ष और पूरी जांच की जाएगी.