रांची : मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने आगामी दुर्गा पूजा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडल आयुक्त, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिए कि त्यौहार को आपसी भाईचारे और सद्भावना के साथ मनाने की जरूरत है. इसके लिए आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर शांति समिति के साथ बैठक आयोजित करें. जिसमें समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों को शामिल किया जाए.
ये रहेगी व्यवस्था
सीसीटीवी इंस्टाल: सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके.
वॉलिंटियर्स: पूजा पंडालों में पर्याप्त संख्या में वॉलिंटियर्स की तैनाती का निर्देश दिया गया. जिससे कि व्यवस्था कंट्रोल में रहे.
-ट्रैफिक व्यवस्था: सभी जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने और बेहतर कम्युनिकेशन प्लान बनाने को जरूरी बताया गया.
मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था: तालाबों और नदियों में मूर्ति विसर्जन के दौरान सावधानी बरतने के लिए साइनेज लगाने का आदेश दिया गया.
ये रहै मौजूद
बैठक में प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया.