रांची: ईडी की सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के बीच मुख्य सचिव एल खियांग्ते और डीजीपी अजय कुमार सिंह सीएम आवास पहुंचे है. बता दें कि सीएम से पूछताछ के बीच हलचल तेज हो गई है. जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. सैकड़ों की संख्या में जवान तैनात है. इसके अलावा प्रशासन की गाड़ियां भी माइकिंग से धारा 144 की जानकारी लोगों को दे रही है. पूछताछ को लेकर पुलिस के सभी आला अधिकारी भी कैंप कर रहे है. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात रखी गई है.
इससे पहले जोनल आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे, आयुक्त, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा मुख्यमंत्री आवास के अंदर गए है. सूत्र बता रहे है ईडी के तरफ से झारखंड पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी गयी है. जिसके बाद सभी अधिकारी मुख्यमंत्री आवास के अंदर गए है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के अंदर गए आईजी, डीआईजी, आयुक्त समेत अन्य अधिकारी