रांची : झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने आज 20 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान किया. उन्होंने धुर्वा के बूथ संख्या 373 में वोट किया. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण की 38 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस चरण में 528 प्रत्याशी मैदान में हैं. राज्य के कुल 1,23,58,195 लोग अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे.
इन विधानसभा सीटों पर चल रहा मतदान
झारखंड विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण का मतदान रांची के सिल्ली व खिजरी समेत 38 सीटों पर हो रहा है. इनमें राजमहल, बोरियो (एसटी), बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), नाला, जामताड़ा, दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर (एससी), पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ (एससी), गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी (एससी), सिदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली तथा खिजरी (एसटी) विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
Also Read: वोट डालने से पहले ही वोटर का हो गया मतदान, जांच में जुटा प्रशासन