सीतामढ़ी : बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आए दिन कहीं ना कहीं से आपराधिक खबरें आती ही रहती हैं. इसी क्रम में सीतामढ़ी में एक मुखिया की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के कचोर गांव निवासी मुखिया मुन्ना मिश्रा को अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी, जब वह अपनी पत्नी के साथ कचोर गांव से सीतामढ़ी शहर की ओर जा रहे थे. उनकी पत्नी को भी गोली लगी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
क्या है मामला
मामले में बताया जा रहा है कि मुखिया मुन्ना मिश्रा अपनी पत्नी के साथ कचोर गांव से सीतामढ़ी शहर की ओर जा रहे थे, उसी दौरान रीगा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. मुन्ना को 5 गोली लगी. वहीं, गोली लगने के बाद इलाज के लिए लाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मुखिया के साथ उनकी पत्नी को भी गोली मारी गई है. घटना की सूचना मिलते ही सीतामढ़ी के सदर डीएसपी रामकृष्ण ने शहर के निजी अस्पताल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.
क्रिमिनल बैकग्राउंड का था मुन्ना मिश्रा
जानकारी के अनुसार, हथियार तस्कर के नाम से मशहूर मरपा कंचोर के मुखिया मुन्ना मिश्रा का आपराधिक इतिहास रहा है. मुन्ना पर सीतामढ़ी सहित अन्य जिलों और पड़ोसी देश नेपाल में भी हथियार की सप्लाई करने के आरोप लगे थे और कई बार जेल भी जा चुके थे. पिछले कुछ दिनों से मुन्ना पुलिस के लिए मुखबिरी का भी काम करते थे, जिसके कारण जिले के कई अपराधियों से उनकी अदावत हो गई थी. मामले में सीतामढ़ी जिले के सदर डीएसपी रामकृष्ण का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने कन्हौली थाना क्षेत्र के मरपा कंचोर के मुखिया मुन्ना मिश्रा को गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Also Read: Women’s Asian Champions Trophy : भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरी बार बनी चैंपियन, इस बार चीन को हराया