रांची। मुख्यमंत्री एकादश बनाम पत्रकार एकादश मैत्री क्रिकेट मैच में मुख्यमंत्री एकादश ने सोमवार को पत्रकार एकादश को 2 रनों से हराया। बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में इस मैत्री मैच का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री एकादश की कमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संभाली. जबकि, रणधीर सिंह उप कप्तान थे। वहीं, पत्रकार एकादश की कप्तानी सतीश सिंह ने की। मुख्यमंत्री एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री एकादश में विधायक प्रदीप यादव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक अमर बाउरी, विधायक सुदेश महतो आदि खेल रहे थे। दूसरी ओर पत्रकार एकादश की ओर से जावेद, बिपिन, रिजवान व अविनाश आदि टीम में थे। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री एकादश की टीम निर्धारित 15 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी पत्रकार एकादश की टीम निर्धारित 15 ओवर में 170 रन ही बना सकी। जिसमें पत्रकार एकादश के कप्तान सतीश सिंह की सेंचुरी भी शामिल है। इसके बावजूद टीम हार गई। मुख्यमंत्री एकादश ने दो रन से मैच जीत लिया।