पाकुड़ : हेमंत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपके द्वार कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो रहा है. राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार का यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय ओर प्रखंडो में जनता को अधिकार देने की शानदार पहल है. इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल, पूल-पुलिया के निर्माण कार्य तेजी से किये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहाड़ी एवं सुदूर ग्रामीण इलाकों के क्षेत्र के लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री अपनी सरकार के साथ जनता तक सरकार के योजनाओं लाभ हर गरीब, वृद्ध, महिलाएं पेंशन योजना, कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण साथ राशन कार्ड का लाभ पहुँचा रहे हैं. गांव में महिलाओं को सिलाई मशीन के सिलाई-कढ़ाई से हुनर सिखाए जा रहे हैं, साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम द्वारा हमारे ग्रामीण बकरी पालन, गाय पालन से आत्मनिर्भर बन रहे हैं. इस तरह मुख्यमंत्री सभी को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ रहे हैं.