Joharlive Team

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को दुमका विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया। नामांकन के पूर्व उन्होंने माता-पिता से आशीर्वाद लिया और उसके बाद दुमका गए। हेमंत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंचे। हालांकि नामांकन के पूर्व हेमंत की सभा में लोग नहीं जुटे। मंच के सामने बिछी दरी खाली पड़ी रही, जिस पर महज कुछ सौ लोग ही बैठे थे।
बता दें कि दुमका के साथ हेमंत बरहेट से भी चुनाव लड़ेंगे। बरहेट से वे 2 दिसंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। बरहेट साहिबगंज जिले में पड़ता है। दोनों विधान सभा क्षेत्रों में 20 दिसंबर को चुनाव होने है। दुमका सीट से झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन भी चुनाव लड़ते यह हैं।

तय समय पर नहीं पहुँच सके हेमंत –
हेमंत के नामांकन के लिए 11 बजे का समय दिया गया था। लेकिन वे शाम के 5 बजे नामांकन करवाने कार्यालय ओएहुँचे। बताया जा रहा है कि भीड़ नहीं होने के कारण उन्हें नामांकन करवाने में देर हुई। नामांकन के दौरान हेमंत के साथ उनके भाई बसंत सोरेन विधायक नलिन सोरेन झामुमो महासचिव विजय सिंह आदि भी मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version