लखनऊ :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने युवाओं के हित में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने 17 और 18 फरवरी को प्रदेश में आयोजित यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है. सीएम योगी ने परीक्षा की शुचिता को भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. बताया गया है कि 6 महीने के अंदर फिर से दोबारा परीक्षा होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी जिसमें 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. कड़ी सुरक्षा और सख्त पहरे के बीच आयोजित हुई परीक्षा के बाद सोशल मीडिया पेपर लीक की खबर सामने आई. सोशल मीडिया पर पेपर के कुछ स्क्रीनशॉट्स और फोटोज शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया था कि 17 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है.

Share.
Exit mobile version