रांची : मुख्यमंत्री जी, अविलंब स्थिति का संज्ञान लें और चार महीनों के लंबित किश्त भुगतान को सुनिश्चित करने के साथ-साथ मंईयां सम्मान योजना की प्रक्रिया को भी सरल बनाएं, ताकि माताएं-बहनें आसानी से योजना का लाभ प्राप्त कर सकें. यह आग्रह झारखंड बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट बाबूलाल मरांडी ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया है.
एक्स पर पोस्ट शेयर कर सीएम से किया आग्रह
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर परेशान महिलाओं का वीडियो वाला पोस्ट शेयर करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि प्रदेश की माताएं-बहनें मंईयां सम्मान योजना में हो रही लापरवाहियों से सशंकित हैं. चार महीनों से लंबित किश्त का भुगतान न होने से इन महिलाओं का धैर्य अब जवाब देने लगा है. फॉर्म भरने और जानकारी प्राप्त करने के लिए अंचल कार्यालयों में जाने वाली महिलाओं को अव्यवस्था और लचर प्रणाली का शिकार होना पड़ रहा है. इस लचर रवैये ने सरकार की मंशा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है.
https://x.com/yourBabulal/status/1865664097167065469
Also Read: ज्वेलरी शॉप में चोरी, 4-5 लाख के गहने गायब